छपरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम शनिवार की दोपहर जारी कर दिया. परीक्षा परिणाम जानने को लेकर छात्र-छात्राओं में सुबह से ही उत्सुकता थी. जैसे ही परिणाम आया परीक्षार्थियों ने मोबाइल, लैपटॉप व साइबर कैफे के माध्यम से अपना परिणाम देखा. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में सारण जिले से 68476 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. कुल 68 केंद्रों पर यह परीक्षा ली गयी थी. जानकारी के अनुसार जिले में शामिल कुल छात्रों में से करीब 83 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है. करीब चार प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित नही हुए थे.परीक्षा परिणाम आने के बाद कई कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों में भी छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी. कई संस्थानों में तो परिणाम आने से एक घंटे पहले ही परीक्षार्थी पहुंच गये थे. जहां शिक्षण संस्थानों द्वारा लैपटॉप पर रिजल्ट निकालकर छात्रों को दिखाया गया. सारण जिले में कुल पांच छात्रों ने टॉप थ्री में जगह बनायी है. टीएस हाइस्कूल चिरांद की छात्रा राजनंदनी कुमारी 479 अंक लाकर जिला टॉपर बनी है. जबकि विद्या निकेतन हाइस्कूल माड़र की स्वीटी कुमारी व हाइस्कूल कैतुका लच्छी के निखिल कुमार ने संयुक्त रूप से 477 अंक लाकर पूरे जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. एसपीजी हाइस्कूल दाउदपुर की अमिता कुमारी व मुन्नी लाल हाइस्कूल सैद सराय गड़खा के विक्की कुमार ने 476 अंक लाकर पूरे जिले में तीसरा स्थाना प्राप्त किया है.
ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने साबित की अपनी प्रतिभा
ओवर ऑल परीक्षा परिणाम में करीब 55 फीसदी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. वहीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों में छात्राओं की संख्या अधिक है. ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं ने भी सीमित संसाधनों के बीच बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. जिला के सभी फर्स्ट, सेकेंड तथा थर्ड टॉपर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों से ही पढ़े है. पहले व दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले सभी पांचों टॉपर ने पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से की है.छात्रों ने कहा-पहले से बेहतर हुई है स्कूलों में व्यवस्थाएं
विदित हो कि गत वर्ष की करीब 82 फीसदी छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए थे. इस वर्ष भी 83 प्रतिशित के आस-पास परिणाम आया है. वहीं इंटर की परीक्षा में भी 80 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए है. छात्रों ने परिणाम जारी होने के बाद सोशल मीडिया तथा अन्य प्लेट फार्म पर पोस्ट साझा कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की. प्रभात खबर हुई बात चीत में कुछ टॉपर छात्रों ने कहा कि स्कूलों में अब पढ़ाई की व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. कोचिंग संस्थानों में पर निर्भरता कम हुई है. गणित व अंग्रेजी जैसे विषयों में भी अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति होने से छात्र-छात्राएं बेहतर स्कोर कर पा रहे है. जिले के कई ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने 80 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त किया है उनका गणित में कुल प्राप्तांक 95 से 99 के बीच रहा है. वहीं अंग्रेजी में भी अब छात्र-छात्राएं 80 से अधिक अंक ला रहे है. एक दशक पहले तक गणित व अंग्रेजी में औसत प्राप्तांक कम होता था.ये है जिला के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं
-राजनंदनी कुमारी-टीएस हाइस्कूल चिरांद-479 अंक-स्वीटी कुमारी-विद्या निकेतन हाइस्कूल मारर-477 अंक-निखिल कुमार-हाइस्कूल कौतुका लच्छी-477 अंक-अमिता कुमारी-एसपीजी हाइस्कूल दाउदपुर-476 अंक-विक्की कुमार-मुन्नी लाल हाइस्कूल सैद सराय-476 अंकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है