दिघवारा. सोनपुर छपरा रेलखंड के दिघवारा स्टेशन पर मंगलवार को ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से एक प्राध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गये और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान दिघवारा पूर्वी रेलवे ढाला निवासी स्व प्रो केशव कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र प्रो सोमनाथ सिंह उर्फ पप्पू सिंह के रूप में हुई है. वे राम जंगल सिंह कॉलेज दिघवारा में कॉमर्स विषय के प्राध्यापक थे. वे मृदुभाषी और व्यवहार कुशल थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पप्पू कोई आवश्यक काम के लिए ट्रेन पकड़ने दिघवारा स्टेशन पहुंचे थे और इसी दौरान ट्रेन पकड़ने के क्रम में उनका हाथ फिसल गया और वे ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में ग्रामीणों ने इलाज के लिए उन्हें पहले सीएचसी पहुंचाया जहां बाद में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मां शैल देवी, पत्नी प्रियंका सिंह, बेटा श्रेयांस व दो छोटा भाई मुरारी व अमरेश उर्फ भोला, बहन पुष्पा का रो-रो कर बुरा हाल था. उधर मृतक के घर पहुंचकर कॉलेज के संस्थापक अशोक सिंह, प्राचार्य प्रो शशिभूषण सिंह, प्रो. कन्हैया सिंह, प्रो संजय सिंह, प्रो डॉ सुरजीत सिंह सोनू, मनोज सिंह, प्रो सतीश, प्रो भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, डॉ एस के सिंह, अरुण सिंह, मंजीत सिंह, रवींद्र सिंह, प्रो सुनील सिंह सरीखे लोगों ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मृतात्मा की शांति की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

