15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

आगामी 30 अगस्त को छपरा में होने वाली वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बुधवार को सारण राजद कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई.

छपरा. आगामी 30 अगस्त को छपरा में होने वाली वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बुधवार को सारण राजद कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में यात्रा को ऐतिहासिक बनाने तथा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के स्वागत की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान यात्रा के संयोजक व विधान परिषद सदस्य डॉ. सुनील सिंह को सम्मानित भी किया गया. बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने की. बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक जितेंद्र कुमार राय, पूर्व मंत्री एवं विधायक सुरेंद्र राम, सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी अशोक पांडेय सहित राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वाम मोर्चा के नेता मौजूद थे. सभी नेताओं ने कहा कि यह यात्रा जनता के अधिकार और न्याय की लड़ाई को मजबूती देगी. डॉ सुनील सिंह ने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर जनता से वोट का अधिकार छीनने की साजिश कर रही है. इसी के विरोध में यह वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. इसका उद्देश्य लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और न्याय की लड़ाई को धार देना है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह अभियान वोट मांगने का नहीं बल्कि जनता को यह एहसास दिलाने का प्रयास है कि उनकी आवाज ही सबसे बड़ी ताकत है और बदलाव की शुरुआत वोट से होती है. उन्होंने कहा कि छपरा लालू प्रसाद की कर्मभूमि है. यहां से निकलने वाली यह यात्रा ऐतिहासिक होगी और जनता की आवाज बनेगी. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह आंदोलन लोकतंत्र को मजबूती देगा. इस यात्रा को छपरा का हर नागरिक समर्थन देगा. बैठक में यह भी तय हुआ कि अगली तैयारी बैठक 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे मढौरा विधायक जितेंद्र राय के छपरा स्थित आवास पर होगी. इसमें कांग्रेस के प्रभारी और महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे. बैठक में सुनील कुमार, उपेंद्र राय, निशांत कुमार, चंदेश्वर राय, रितेश सिंह, मिथिलेश राय, सुमित गुप्ता, मितेंद्र यादव, अखिलेश राय, संध्या राय, अमित कुमार, हीरामनी तांती, चंद्रावती यादव, उर्मिला यादव व सुमित्रा चौरसिया आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel