29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 मई को पीएम आयेंगे छपरा, तैयारियां जोरों पर

आगामी 13 मई को संभावित कार्यक्रम को ले स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा बुधवार को डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने लिया.

छपरा (सदर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 13 मई को संभावित कार्यक्रम को ले स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा बुधवार को डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने लिया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने मातहत पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम के दौरान मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था को ले घेराबंदी, ट्रैफिक व्यवस्था, प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड निर्माण आदि विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. वहीं संबंधित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को मौके पर आवश्यक निर्देश दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छपरा पहुंचने के बाद चुनावी सभा को संबोधित करना है. ऐसी स्थिति में भारी भीड़ के मद्देनजर अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था के साथ-साथ वाहनों के पार्किंग, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती आदि को भी लेकर दोनों पदाधिकारियों ने मातहत पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के अलावें आवश्यक निर्देश दिए. जिससे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं रहें. उधर एक ओर एनडीए गठबंधन के द्वारा अपने स्तर से सभा स्थल को ले जहां तैयारिया की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर छपरा नगर निगम, भवन निर्माण, पथ निर्माण, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को मौके पर संबंधित हवाइ अड्डा मैदान में आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीडीसी प्रियंका रानी, छपरा नगर निगम के आयुक्त सुमित कुमार, सदर एसडीओ संजय कुमार राय, मुख्यालय डीएसपी डॉ. राकेश कुमार, सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आरके पाठक, भवन निर्माण के मिथिलेश कुमार, पीएचइडी के संयोग कुमार समेत दर्जन भर जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. मालूम हो कि प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम को ले भाजपा के द्वारा जिला प्रशासन को सूचित करने के साथ-साथ अपने स्तर से आवश्यक तैयारियां की जा रही है. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री कार्यालय से समाचार प्रेषण तक कार्यक्रम नहीं मिलने की बात बतायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें