15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : वायरल की चपेट में आ रहे लोग, अस्पताल में बढ़ी भीड़

सदर अस्पताल में बीते तीन दिनों में वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या में दो गुना इजाफा हो गया है.

छपरा. सदर अस्पताल में बीते तीन दिनों में वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या में दो गुना इजाफा हो गया है. गत सप्ताह स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी व रविवार की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार से अस्पताल में भीड़ उमड़ रही है. बुधवार को भी ओपीडी के विभिन्न विभागों में इलाज करने के लिए मरीज सुबह 7:30 बजे ही अस्पताल कैंपस में पहुंच गये थे. रजिस्ट्रेशन काउंटर 8:30 बजे खुलता है. लेकिन निर्धारित समय से एक घंटे पहले ही दोनों काउंटर पर महिला व पुरुष मरीजों तथा उनके परिजनों की कतार लग गयी थी. अधिक भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने भी मौके पर पहुंचकर काउंटर पर बैठे कर्मियों को गाइडलाइन जारी किया. सुबह नौ बजे तक चाइल्ड वार्ड में इलाज के लिए 83 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ अधिकतर बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित होकर ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि इस समय बच्चों में तेजी से वायरल इंफेक्शन असर कर रहा है. खासकर स्कूल से लौटते समय बच्चे धूप की चपेट में आ रहे हैं. बुजुर्गों में भी इसका असर दिख रहा है. अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पहले शिफ्ट के अंतर्गत 432 मरीजों का रजिस्ट्रेशन इलाज के लिए हुआ. पहले शिफ्ट में कुल 630 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें ज्यादातर वायरल से पीड़ित थे.

स्कूलों में भी उपस्थिति प्रभावित :

बच्चों में वायरल इंफेक्शन के कारण सर्दी, खांसी व बुखार की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में स्कूलों में भी उपस्थिति प्रभावित हुई है. कई स्कूल संचालकों ने बताया कि विगत एक सप्ताह में कक्षाओं में 20 से 30 फीसदी उपस्थिति कम हुई है. ज्यादातर बच्चे वायरल से पीड़ित होकर बीमार है और स्कूल नहीं आ रहे हैं. इस समय धूप का भी काफी असर दिख रहा है. सुबह आठ बजे ही कड़ी धूप निकल जा रही है. हालांकि बुधवार को दिन में कुछ देर के लिए बादल छाये और हल्की बारिश भी हुई, लेकिन उसके बाद फिर से कड़ी धूप निकल गयी. मौसम का यही बदलाव लोगों को बीमार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel