अमनौर. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अमनौर आगुआन में एक निजी होटल में एनडीए का अमनौर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में आये एनडीए के कार्यकर्ताओं के बीच अपनी एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक व बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र व फूल-माला से स्वागत किया. सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी और जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार सहित अन्य एनडीए के नेताओं ने एकजुट होकर श्री सिंह के पक्ष में कार्यकर्ताओं से उन्हें तीसरी बार विधायक बनाने के लिए कमर कस लेने को कहा. अपने संबोधन में भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है. श्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश जिस तेजी से तरक्की कर रहा है, उससे दुनिया चकित है. इसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तरक्की से दूसरे राज्य भी चकित हैं. एनडीए के गठबंधन में देश जहां तरक्की कर रहा है, वहां बिहार भी विकास के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है. श्री सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अमनौर के विकास के लिए अथक प्रयास किये हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों और मंटू सिंह द्वारा किये गये कार्यों को बताएं. लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने भी मंटू सिंह को मजबूत और लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि एनडीए की जीत के लिए सभी घटक दलों का एकजुट होकर काम करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है, जबकि एनडीए विकास और प्रगति के एजेंडे पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव बिहार के विकास, आत्मसम्मान व आगे की पीढ़ी के विकास की लड़ाई है. पहले महिलाएं 10-15 रुपये मांगती थीं. अब खुद महिलाएं स्वालंबी हो चुकी हैं. नौकरी कर रही हैं. समाज में अपना कृतित्व स्थापित कर रही हैं. यह नीतीश जी की उपलब्धि है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वे केवल भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विपक्ष के झूठे आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं. सम्मेलन में सभी नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा की और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय होने का मंत्र दिया. मंत्री कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटु ने कहा कि हमने क्षेत्र का सर्वांगिण विकास किया है. हमने जो वादा किया, उसे पूरा करने का पूर्ण प्रयास किया. सड़क, बिजली, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्ण विकास हुआ है. मौके पर सांसद शुकुल राम, संतोष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद विकल, मीना अरुण, लोजपा नेता टूना सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, जितेंद्र सोनी, सुनील सिंह कश्यप, संजय शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शमिल रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

