परसा. रामनवमी के पावन अवसर पर परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत स्थित सगुनी मठ परिसर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पहले अखंड अष्टयाम का समापन हुआ. जिसके उपरांत ग्रामीणों के सहयोग से भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस धार्मिक आयोजन का उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटु सिंह ने फीता काट कर किया.जागरण कार्यक्रम की शुरुआत देवी-देवताओं की झांकी और पूजा-अर्चना से हुई. कार्यक्रम में भगवान राम, माता सीता, हनुमान जी, जामवंत और अंगद स्वरूप देवी-देवताओं को अंगवस्त्र, चूंदरी तथा पुष्प अर्पित कर सम्मानित किया गया. आयोजन समिति की ओर से मंत्री मंटु सिंह को भी अंगवस्त्र और फूलमाला से सम्मानित किया गया. वहीं जागरण कार्यक्रम में भोजपुरी की प्रसिद्ध लोक गायिका और गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी. गीत जनती ए माई एइबु हमार नगरी, त बहार देती डगरी और निमिया के डाल माई के लागेला झुलुआ हो कि निमिया डरिहा ना ” जैसे भक्ति गीतों पर श्रोता रात भर झूमते रहे. इस भव्य आयोजन में मुखिया संजीव सिंह, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, डब्लू साह, सोनू सिंह, जवाहर लाल सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
प्रतिनिधि, परसा. रामनवमी के पावन अवसर पर परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत स्थित सगुनी मठ परिसर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पहले अखंड अष्टयाम का समापन हुआ. जिसके उपरांत ग्रामीणों के सहयोग से भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस धार्मिक आयोजन का उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटु सिंह ने फीता काट कर किया.जागरण कार्यक्रम की शुरुआत देवी-देवताओं की झांकी और पूजा-अर्चना से हुई. कार्यक्रम में भगवान राम, माता सीता, हनुमान जी, जामवंत और अंगद स्वरूप देवी-देवताओं को अंगवस्त्र, चूंदरी तथा पुष्प अर्पित कर सम्मानित किया गया. आयोजन समिति की ओर से मंत्री मंटु सिंह को भी अंगवस्त्र और फूलमाला से सम्मानित किया गया. वहीं जागरण कार्यक्रम में भोजपुरी की प्रसिद्ध लोक गायिका और गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी. गीत जनती ए माई एइबु हमार नगरी, त बहार देती डगरी और निमिया के डाल माई के लागेला झुलुआ हो कि निमिया डरिहा ना ” जैसे भक्ति गीतों पर श्रोता रात भर झूमते रहे. इस भव्य आयोजन में मुखिया संजीव सिंह, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, डब्लू साह, सोनू सिंह, जवाहर लाल सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

