छपरा. जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष ने नयी रणनीति लागू की है. अब जिले को छह जोन में विभाजित करते हुए हर रात “सुपर पेट्रोलिंग” की व्यवस्था की गयी है. इस नयी व्यवस्था के तहत नियुक्त पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने जोन के थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते है वे रात्रि के समय पुलिसिंग की स्थिति, संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा, और अपराध नियंत्रण की स्थिति का मैदान स्तर पर निरीक्षण करते है. वहीं एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सुपर पेट्रोलिंग का उद्देश्य अपराधियों पर अंकुश लगाना, आमजन को सुरक्षा का भरोसा देना और रात में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन की निगरानी के लिए पुलिस पदाधिकारी द्वारा की जायेगी, जो अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रतिदिन पुलिस मुख्यालय को सौंपेंगे. एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि “रात की पुलिसिंग में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

