छपरा. इ-मापी पोर्टल के माध्यम से रैयती तथा सरकारी भूमि की मापी की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा चुका है तथा इस पोर्टल के माध्यम से मापी के आवेदनों का निष्पादन सुगमतापूर्वक किया जा रहा है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी ने देते हुए बताया कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता न्यायालय के अंतर्गत मापी अपील को भी एक अप्रैल से ऑनलाइन किया गया है. इस प्रक्रिया में रैयतों द्वारा मापी अपील आवेदन ऑनलाइन पोर्टल से किया जायेगा तथा आगे की सभी कार्रवाई यथा आवेदन के गुण-दोष की जांच, सुनवाई की तिथि, मापी आवेदन शुल्क जमा करना, अमीन को मापी के लिए स्वीकृत करना तथा मापी प्रतिवेदन को ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गयी है. कोई भी मापी अपील का आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा सभी मापी अपील ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही निष्पादित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है