20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अखबार विक्रेता घायल

Chhapra News : छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 के राजेन्द्र विधा मंदिर इंटर कॉलेज मकेर के समीप अज्ञात वाहन ने अखबार बिक्रेता के साइकिल में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

मकेर. छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 के राजेन्द्र विधा मंदिर इंटर कॉलेज मकेर के समीप अज्ञात वाहन ने अखबार बिक्रेता के साइकिल में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में अखबार बिक्रेता घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हॉकर अरुण राय प्रति दिन की भांति सोनहो बाजार से अखबार देते हुए मकेर बाजार आ रहे थे. मकेर इंटर कॉलेज में अखबार देने के लिए सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान तेज गति से आ रही कार ने जोरदार ठोकर मार दी और भागने में सफल रहा. घटना के बाद हॉकर की साइकिल सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. अखबार सड़क पर बिखर गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. घायल हॉकर मकेर प्रखंड कार्यालय के समीप पोखरा गांव के निवासी हैं.

ऑटो पर लदी अंग्रेजी शराब के साथ चालक गिरफ्तार, दो फरार

संवाददाता, दरियापुर. स्थानीय पुलिस ने शीतलपुर परसा पथ पर राम परीक्षण चौक के दक्षिण टावर के पास अंग्रेजी शराब लदी एक ऑटो को जब्त कर लिया है. साथ ही चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि ऑटो पर बैठे दो धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पकड़ा गया चालक पंकज राय उर्फ झिलिया सैदपुर का रहने वाला है. वहीं फरार हुए धंधेबाज सन्नी साह व रजत साह परसा थाना क्षेत्र के शंकरडीह का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी कि शीतलपुर से परसा की तरफ जा रही ऑटो में अंग्रेजी शराब लदी है. इसके बाद पुलिस की टीम शीतलपुर के लिए प्रस्थान कर गयी. इसी दौरान राम परीक्षण चौक से दक्षिण एक ऑटो आती दिखाई दी. पुलिस ने जब उसे रुकवाई तो उस पर बैठे दो धंधेबाज कूद कर खेत की तरफ भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया. लेकिन दोनों भागने में सफल हो गये. इसके बाद पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली तो बैग में छुपा कर रखी गयी 18 बोतल अंग्रेजी शराब कुल मात्रा करीब 14 लीटर बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया, फिर चालक से पूछताछ शुरू की. तब चालक ने बताया कि दोनों फरार धंधेबाज उसके परिचित हैं. वे यूपी से शराब लेकर आते है और यहां बिक्री करते हैं. उन्हीं के कहने पर वह शीतलपुर उन्हें परसा ले जाने के लिया आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें