छपरा. दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल प्रेस्टीज अवार्ड समारोह में नीरज कुमार को इस वर्ष का प्रिंसिपल ऑफ द इयर सम्मान से नवाजा गया है. नीरज कुमार ने बच्चों को नीट, जेइइ और ओलिंपियाड की बेहतर तैयारी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. साथ ही उनके नेतृत्व में एचआर इम्पीरियल स्कूल ने उल्लेखनीय परिणाम हासिल किया है. वे एक समर्पित और कुशल शिक्षाविद हैं. अपने कार्यों से शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है. छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया है. अपने सम्मान पर उन्होंने कहा कि यह सारण के अभिभावकों और बच्चों को समर्पित है. उनके लिए दिन-रात काम करना जारी रखेंगे. यह पुरस्कार उन्हें दिल्ली के जनकपुरी में हयात सेंट्रिक में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

