एकमा. परसागढ़ बाजार स्थित एक विवाह भवन के सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकमा विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस सम्मेलन में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, जनसंपर्क अभियान को तेज करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की रणनीति पर विशेष चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए क्षेत्रीय संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया गया. सम्मेलन में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती को सोमवार को चयनित स्थानों पर धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सामाजिक समरसता और संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजगंज लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उपस्थित रहे. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारी, बूथ स्तर पर संगठनात्मक सशक्तिकरण और स्थानीय समस्याओं पर सक्रियता बढ़ाने के सुझाव दिये. सम्मेलन के अंत में पार्टी की आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी. सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बूथ स्तर तक सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है