सोनपुर. सोनपुर प्रखंड के सबलपुर बभनटोली स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सबलपुर पूर्वी का नाम शहीद रामवृक्ष ब्रह्मचारी के नाम पर रखने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रयास तेज कर दिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को पत्र भेजकर विद्यालय का नाम परिवर्तन तथा शहीद के सम्मान में स्मृति द्वार निर्माण की मांग की गयी है. किसान आंदोलन के नेता और स्वतंत्रता सेनानी रहे रामवृक्ष ब्रह्मचारी को सम्मान देने की इस पहल में ग्रामीणों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भी पत्र भेजा है. जेपी सेनानी धर्मनाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सच्चिदानंद शर्मा सहित कई ग्रामीणों द्वारा भेजे गये आवेदन को शिक्षा निदेशक ने संज्ञान में लिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ सारण को पत्र की छाया प्रति संलग्न करते हुए कहा है कि आवेदन में वर्णित बिंदुओं की सम्यक जांच कर, विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाये. स्थानीय लोग इस ऐतिहासिक पहल को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही विद्यालय को शहीद के नाम से पहचान मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है