7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : इतिहास, राजनीति विज्ञान व साइकोलॉजी में सबसे अधिक सीट उपलब्ध

Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए पांच मई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए पांच मई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. चुकी पूर्व में ही आवेदन की तिथि विस्तारित की गयी थी. ऐसे में यह आवेदन का अंतिम अवसर होगा. इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया क्लोज कर दी जायेगी. छह मई को नामांकन के लिए पहली मेधासूची भी जारी करनी है.

विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कला संकाय के अंतर्गत इतिहास, राजनीति विज्ञान, साइकोलॉजी आदि विषयों में सीट अधिक संख्या में उपलब्ध है. विज्ञान संकाय में भौतिकी, गणित, जूलॉजी आदि विषयों में पर्याप्त सीट है. हालांकि कला तथा विज्ञान के कई विषय जिसमें सीट कम है. इन विषयों में नामांकन को लेकर प्रतिस्पर्धा रहेगी. पिछले सत्र में निर्धारित सीट से कम आवेदन आये थे. नामांकन का प्रतिशत भी कम रहा था. लेकिन इस बार पीजी में नामांकन शुरू होने के एक सप्ताह पहले ही स्नातक फाइनल इयर का परिणाम जारी हुआ है. ऐसे में आवेदनों की संख्या बढ़ सकती है. आवेदन की प्रक्रिया क्लोज होने के बाद ही विश्वविद्यालय कुल आवेदनों की संख्या जारी करेगा.

विषयवार उपलब्ध सीट

पीजी के अंतर्गत भौतिकी में 384, केमेस्ट्री में 192, गणित में 352, जूलॉजी में 384, बॉटनी में 208, हिंदी में 240, अंग्रेजी में 192, संस्कृत में 144, उर्दू में 208, इतिहास में 604, अर्थशास्त्र में 144, मनोविज्ञान में 432, दर्शनशास्त्र में 96, राजनीति विज्ञान में 480, भूगोल में 144, कॉमर्स में 180 व गृहविज्ञान में 64 सीट उपलब्ध है.

ये हैं पीजी कॉलेज

– राजेंद्र कॉलेज, छपरा- रामजयपाल कॉलेज, छपरा

– जगदम कॉलेज, छपरा- जेपीएम कॉलेज, छपरा- नंदलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर- डीएवी कॉलेज, सीवान

– नारायण कॉलेज, गोरियाकोठी- जेडए इस्लामिया, सीवान

– कमला राय कॉलेज, गोपालगंज- पीजी विभाग, जेपीयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel