पानापुर. पानापुर थाना क्षेत्र के मोथहा गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद ने रविवार की दोपहर हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच हुई इस खूनी झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिनमें दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोथहा गांव निवासी केदार प्रसाद और बिजौली गांव निवासी लालबाबू राय के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. रविवार को यह विवाद उस समय भड़क उठा जब केदार प्रसाद के परिजन दोपहर में विवादित खेत की जुताई कराने के लिए पहुंचे. खेत की जुताई शुरू होते ही दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करते हुए अचानक हमला बोल दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. इस मारपीट में एक पक्ष से शंभू प्रसाद, रितेश प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, केदार प्रसाद, राजेश रावत, अर्जुन रावत, उपेंद्र प्रसाद तो दूसरे पक्ष से लालबाबू राय, अर्जुन राय, ऋतिक कुमार, नरेश राय, विपत्ति कुमार और संदीप कुमार राय घायल हुए हैं. मारपीट के बाद सभी घायलों को तत्काल पानापुर एवं मशरक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रितेश प्रसाद और मिथिलेश प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा पानापुर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

