भेल्दी. स्थानीय थाने के एक गांव में चार साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार के दोपहर के बाद की है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरा थाना क्षेत्र के दुष्कर्म के आरोपित रंजीत राय को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार गौरा थाना क्षेत्र का रंजीत राय अक्सर भेल्दी थाने के एक गांव में आता था. उसने मंगलवार को एक चार साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी संजय कुमार, मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. ग्रामीण एसपी ने गिरफ्तार आरोपित से गहन पूछताछ की. घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम द्वारा की गयी. पीड़िता के परिजनों ने भेल्दी थाने में एक फर्द बयान दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

