अमनौर. स्थानीय वैष्णो देवी गुफा मंदिर परिसर मे एक सभा आयोजित कर अमनौर के वीर सपूत शहीद जयमंगल महतो की 85वां शहादत दिवस मनाया गया. बुधवार को पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय की अध्यक्षता में आयोजित शहादत दिवस पर लोगों द्वारा उनके तैल चित्रो पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजली अर्पित की गयी . इस मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि आजादी जिनके नाम पर मिली उनके प्रति पूरा भारत कर्जदार है, हमे शहीदों के शहादत को भूलना नही चाहिए. जबकि राजद नेता व पूर्व प्रमुख नंदकिशोर सिंह ने कहा कि अमनौर क्रांतिकारी धरती रहा है. जयमंगल महतो की शहादत हमेशा हमसबो के लिए प्रेरणा दायक रहेगा. जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने वीर सपूतों के वजह से देश आजाद हुआ है. ऐसे महान व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता. कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण शहीद जयमंगल महतो को इतिहास के पन्नो में जगह नहीं दिया गया है. वहीं पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी ने कहा कि अंग्रेजों खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने उनका स्मारक बनाने पर बल दिया. पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि शहीद जयमंगल महतो की कुर्बानी इतिहास के पन्नो में दर्ज है. जिन्हें कभी भूलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर सभी अतिथियों ने शहीद जयमंगल महतो के नाम पर हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मुख्य रूप से जन सुराज के प्रखंड युवाध्यक्ष सरपंच रणधीर कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, मकसूद आलम, बीडीसी प्रतिनिधि विकास कुमार महतो, शिक्षक शशिकांत, कुंदन तिवारी, मनन सिंह, नीरज शर्मा, आनंद कुमार, मेघनाथ प्रसाद, शांति भूषण, विनय कुशवाहा, सुरेन्द्र राम आदि लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

