छपरा. नगर थाना क्षेत्र के चर्चित सीढ़ी घाट हत्याकांड के मुख्य आरोपित सोनू सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने पुलिस की लगातार दबिश के कारण शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बीते दिनों सीढ़ी घाट के पास अभीत कुमार श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को लेकर मृतक के पिता राजू श्रीवास्तव ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से ही पुलिस टीम लगातार अभियुक्त की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की पहचान कर ली थी. लगातार की जा रही छापेमारी से दबाव में आकर आरोपित ने आखिरकार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपित सोनू सिंह, रावल टोला मोहल्ला निवासी सुरेंद्र सिंह का पुत्र है. वहीं पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़े कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है. ऐसे में पुलिस अब आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है. विदित हो कि अभीत कुमार श्रीवास्तव की हत्या कुछ दिन पूर्व सीढ़ी घाट के समीप कर दी गयी थी. हत्या के पीछे कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया था.विदित हो की नगर थाना क्षेत्र का सीढ़ी घाट अपराधियों व नशेड़ियों के लिए सेफ जोन माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है