21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : डुमरी बुजुर्ग के मां कालरात्रि मंदिर को मिलेगा पर्यटन विभाग का सहयोग: मंत्री डॉ राजू सिंह

प्रखंड क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव स्थित मां कालरात्रि मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार की रात बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ राजू कुमार सिंह ने किया.

सोनपुर. प्रखंड क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव स्थित मां कालरात्रि मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार की रात बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ राजू कुमार सिंह ने किया. मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होकर मां कालरात्रि से प्रदेश के विकास और जनता की उन्नति की प्रार्थना की.

ग्रामवासियों की मांग पर मंत्री ने घोषणा की कि अगले वर्ष से यह आयोजन पर्यटन विभाग की देखरेख में करवाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने मंदिर विकास समिति को सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर पटना आने का आग्रह किया, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ मंदिर और श्रद्धालुओं को मिल सके. डॉ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में जाने के लिए सोनपुर होकर ही गुजरना पड़ता है. ऐसे में बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर और मां अंबिका भवानी कॉरिडोर के तहत मां कालरात्रि मंदिर को भी जोड़ने का प्रस्ताव उचित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और डुमरी बुजुर्ग जैसे स्थलों को भी मुख्यधारा में लाया जायेगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक गोलू राजा और निशा दुबे ने बांधा समां

रातभर चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार गोलू राजा, आर्यन बाबू और निशा दुबे ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. आयोजन का संचालन शंभू सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता समिति अध्यक्ष विजय सिंह ने की. समारोह को विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह, एमएलसी महेश्वर सिंह, विधायक छोटेलाल राय, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, शिक्षाविद विपिन बाबू, रामाधार सिंह, राजीव कुमार, पप्पू सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel