7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्ड स्टोर में काम करने वाले मजदूर की पानी टंकी में गिरकर मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के खोरी पाकड़ गांव स्थित मईया जी कोल्ड स्टोर में काम कर रहे एक मजदूर की कोल्ड स्टोर के पानी टंकी में गिरकर डूबने से मौत हो गयी.

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के खोरी पाकड़ गांव स्थित मईया जी कोल्ड स्टोर में काम कर रहे एक मजदूर की कोल्ड स्टोर के पानी टंकी में गिरकर डूबने से मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर शाम की बतायी जा रही है. मृतक थाना क्षेत्र के सालखुआ गांव निवासी स्व रामप्रवेश पांडेय के 55 वर्षीय पुत्र उपेंद्र पांडेय बताया गया है. घटना की सूचना अमनौर पुलिस को दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर तहकीकात किया. कोल्ड स्टोर के मैनेजर व अन्य कर्मी से पूछताछ किया. घटना के संबंध में कोल्ड स्टोर के कर्मियों ने बताया कि काम करते समय पैर फिसल गयी और वह पानी टंकी में जा गिरा जबतक उसे पानी टंकी से बहार निकला गया तबतक उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले में ओडी केस बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु छपरा भेज दिया. मृतक के 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार ने अमनौर थाना में दिये गये आवेदन में बताया कि उनके पिता उपेंद्र पांडेय मईया जी कोल्ड स्टोर में मजदूर के रूप में कार्यरत थे. सोमवार की सुबह वे रोज की तरह अपने काम पर पहुंचे थे. पिता तीन चार माह से कोल्ड स्टोरेज में काम करने जाते थे. वहां वे बोरी पर मार्क्स अंकित करते थे. हर दिन छह बजे घर लौट आते. उस दिन सात बजे तक घर नही लौटे. हमलोगों को लगा साइकिल खराब हो गया होगा इसलिए समय पर नही पहुंचे. तो इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई. इस मामले में मजदूर के छोटा पुत्र उपेंद्र पाण्डेय के फर्द बयान पर एक यूडी केस दर्ज किया गया. उधर मजदूर की मौत से उसके परिजनों में हाहाकार मच गयी. पत्नी लीलावती देवी पुत्र परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel