18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 95 कारतूस के साथ अवैध हथियार का सप्लायर गिरफ्तार

एसटीएफ व भेल्दी थाने की पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाइ करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को 95 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

छपरा. एसटीएफ व भेल्दी थाने की पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाइ करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को 95 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि भेल्दी थाने को विशेष कार्यबल पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र लेकर कटसा बाजार से गड़खा की तरफ जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना द्वारा एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गयी. इसी क्रम में जब थाना टीम एनएच-722 के पास पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा. पीछा कर सरायबक्स बंद पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति एवं मोटरसाइकिल की विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के पास से 15 कारतूस एवं मोटरसाइकिल से 80 कारतूस एवं 1,69,500 रुपये बरामद किये गये. तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति से बरामद रुपये एवं कारतूस के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो इसके द्वारा बताया गया कि यह कारतूस बाहर से लाकर तौसीफ अंसारी उर्फ अप्पू को बेचता है. इस संबंध में पकड़ाये अभियुक्त भैरव त्रिपाठी उर्फ रवि कुमार को गिरफ्तार कर भेल्दी थाने में बीएनएस व आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त मुजफ्फरपुर के अहियारपुर, साहेबगंज का रहने वाला है, जिसका पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष भेल्दी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी के अलावे एसटीएफ टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel