दरियापुर. प्रखंड के सैकड़ों किसानों को किसान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कृषि विभाग बैंक खाता अपडेट व केवाइसी कराने को कह रहा है. किसानों को केवाइसी कराने के लिए दौड़ना पड़ रहा है. किसान केवाइसी कराने के लिए बैंक और डाकघर का चक्कर लगा रहे हैं. गौरतलब हो कि विगत छह माह से किसान निधि का लाभ प्रखंड के सैकड़ों किसानों को नहीं मिल पा रहा है. किसानों द्वारा दिये गये बैंक या पोस्ट ऑफिस के खाते का केवाइसी नहीं हो सका है, जिससे पैसे उनके खाते में नहीं आ रहे हैं. कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों को खाते का केवाइसी कराने की सलाह दे रहे हैं. किसान बैंक और पोस्ट ऑफिस में दौड़ रहे हैं. लेकिन, कई किसानों का केवाइसी अभी तक नहीं हो पाया है. किसानों का कहना है कि डाकघर व आइपीपीबी के खाते में जल्द केवाइसी हो जा रहे हैं. लेकिन, बैंक वाले काफी दौड़ा रहे हैं. केवाइसी हो, मोबाइल नंबर हो या आधार, पैन को खाते से जोड़ना हो बैंक के कर्मचारी किसानों को परेशान कर रहे हैं. किसान योगेंद्र सिंह, शीला सिंह, वकील राय आदि ने बताया कि बैंक वाले केवाइसी करने के लिए तरह-तरह के कागजात मांग कर परेशान कर रहे हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार करीब 1000 किसानों के किसान निधि के पैसे केवाइसी के कारण अटके हुए हैं. कुछ किसानों के पहले दिये गये खाते में नाम व जन्मतिथि आदि का पैन कार्ड व आधार से मिलान में अंतर आ जा रहा है, जिससे केवाइसी नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

