22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सारण में 280 जगहों पर लगाये जायेंगे हैंडपंप

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड और सारण जिला प्रशासन के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत सारण जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 280 हैंडपंप लगाये जायेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

छपरा. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड और सारण जिला प्रशासन के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत सारण जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 280 हैंडपंप लगाये जायेंगे. इस परियोजना में लगभग 295 लाख रुपये का खर्च आयेगा. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खनिज एवं पेट्रोलियम मंत्री के निर्देशों पर उठाया गया है, जो आम जनता के हित में एक बड़ा कदम है. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बताया कि इस परियोजना से विशेष रूप से गर्मी में पानी की भारी कमी झेल रहे गांवों में राहत मिलेगी. 280 हैंडपंप धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों के आसपास लगाये जायेंगे. इससे न केवल आम जनता को पानी मिलेगा, बल्कि छोटे-मोटे कृषि कार्यों और पशुओं के लिए भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. सांसद ने इसे एक जनहितकारी कदम बताते हुए नौ महीने के अंदर इस परियोजना को पूरा करने का आदेश दिया. एमओयू पर किये गये हस्ताक्षर : इस समझौते पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार चौधरी, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड के एरिया मैनेजर संजय बत्रा और सारण जिला प्रशासन के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता एसडीओ निखिल कुमार ने हस्ताक्षर किये. इस मौके पर सारण के उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, आइओसीएल के जनरल मैनेजर कमलेश राय और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड हमेशा से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में मददगार साबित हुआ है, और यह परियोजना भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल जलसंकट की समस्या का समाधान होगा, बल्कि क्षेत्र में जीवन स्तर में भी सुधार आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel