नगरा. थाना क्षेत्र के नगरा–पटेढ़ा मुख्य पथ पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. दो बाइकों में हुई जोरदार भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा बन्नी हनुमान मंदिर के समीप हुआ, जहां अचानक दोनों बाइकों की टक्कर से सड़क पर अफरातफरी मच गयी. घायलों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव निवासी रामप्रवेश साह के 26 वर्षीय पुत्र मनोज साह, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी पुणदेव मांझी के 40 वर्षीय पुत्र मुनमुन मांझी, गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी अजीज मियां के 31 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन तथा उनके चार वर्षीय पुत्र मो हारून के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों पर दो-दो लोग सवार थे और आमने-सामने की टक्कर में सभी सड़क पर गिर पड़े तथा गंभीर चोटें आयीं. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाला और नगरा थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगरा थाने की डॉयल-112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी नगरा पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं. डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और सभी को उच्चस्तरीय इलाज के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

