छपरा. पुलिस ने सोमवार को लूट एवं डकैती की बड़ी योजना को विफल कर दिया. सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने चार अपराधियों को कट्टा व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनमें रिविलीगंज थाने के मुबारकपुर निवासी सूरज कुमार साह, गड़खा थाने के टहलतोला निवासी विकास कुमार, अनिल कुमार, अमनौर थाने के मानीसिरसा निवासी मंगल कुमार उर्फ जानू बताये गये हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक माह में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज लूट और डकैती की कुल पांच घटनाओं का खुलासा किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अमनौर बैंक लूटकांड का मुख्य आरोपित भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि औढ़ा गंडकी नदी किनारे कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में गरखा थाना पुलिस ने छापेमारी की और तीन अपराधियों को दबोच लिया. इनके पास से दो कट्टा, दो गोलियां, पांच बाइकें, छह मोबाइल, एक लोहे का फोल्डिंग चाकू, लूटा गया आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस और ब्रासलेट बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर दरियापुर, मुफस्सिल और गड़खा थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में लूटी गयीं बाइकें, मोबाइल, पर्स, ब्रासलेट और अन्य सामान बरामद किये गये. इसके अलावा इनके आधार पर पुलिस ने अमनौर के मणिसिरसा गांव निवासी कुख्यात अपराधी मंगल कुमार उर्फ जानू को भी गिरफ्तार किया, जो अमनौर बैंक लूट का मुख्य आरोपित है. इन अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ दरियापुर, मुफस्सिल, गरखा खैरा और रिविलगंज थानों में कई मामले पहले से दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

