गड़खा (सारण). गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर चिमनी के पास मंगलवार को पोखर में डूबने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गयी. सभी बच्चे गड़खा थाने के ठिकहा गांव के रहने वाले थे. सभी की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच बतायी जाती है. मृत बच्चों में ठिकहा गांव के दारोगा सिंह के 10 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार, मुंशीलाल सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार, मैनेजर सिंह के दो पुत्र अंकुश कुमार और करीमन कुमार शामिल है. बताया जाता है कि पांच बच्चे बगल के गांव फुर्सतपुर पोखर पर बिना किसी को बताये स्नान करने गये थे. एक बच्चा पहले स्नान करने पानी के अंदर गया और डूबने लगा, तभी दूसरा बच्चा उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा. दोनों को डूबता देख बाकी दो बच्चे भी बचाने गये और देखते ही देखते चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली, घटनास्थल पर पहुंच गये. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व परिजन इकट्ठा हो गये. परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से सभी डूबे बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर गड़खा सीओ नीली यादव व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को धैर्य बंधाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस घटना को लेकर चारों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. चारों तरफ चीत्कार से माहौल गमगीन था. वहीं, ठीकहा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. परिजन अपनी बदकिस्मती को कोस रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

