21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में 27 करोड़ की लागत से डेढ़ दर्जन सड़कों का हुआ शिलान्यास, सड़क विकास को मिलेगी नई दिशा

Bihar Road News: सारण जिले के मांझी प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत करीब 27 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से डेढ़ दर्जन सड़कों का शिलान्यास हुआ. इससे ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और स्थानीय लोगों को यातायात में सुविधा मिलेगी. योजना के तहत कई प्रमुख मार्गों का सुधार किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का विकास तेजी से होगा.

Bihar Road News: बिहार के सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत करीब 27 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से डेढ़ दर्जन से अधिक सड़कों के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम में कई नेता शामिल हुए. यह सड़क निर्माण कार्य जेके इंजिकाम प्रा. लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.

स्थानीय लोगों को मिलेगी बेहतर यातायात सुविधा

शिलान्यास के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत मांझी से लेकर आसपास के विभिन्न इलाकों में सड़कों का व्यापक उन्नयन होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की संपर्क सुविधाओं में सुधार होगा और स्थानीय जनता को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी. उन्नयन के लिए चुनी गई सड़कों में मांझी से नंदपुर बनवार, पीएमजीएसवाई मार्ग से हरिजन टोला तक, एनएच 19 से कौरुधौरु बढ़ई टोला तक, दुमदुमा से मदनसाठ तक, राम जानकी मंदिर कलान मोड़ से ऋद्धि सिद्धि स्कूल नचाप तक, करैलिया मदर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से पिंडारी तक, कटोखर से नरवन भाया टेघड़ा तक, एनएच 531 रेलवे ढाला से लक्ष्मीपुर तक की सड़कें शामिल हैं.

यह सड़कें भी योजना के दायरे में शामिल

इसके अलावा महम्मदपुर रसूलपुर पीएमजीएसवाई पथ से भजौना तक, टी इलेवन रेवल से टेघड़ा तक, शीतलपुर से साधपुर तक, गोला शिव मंदिर से मुबारकपुर हाई स्कूल तक, बरेजा शीतलपुर से ताजपुर तक, एनएच 531 दाउदपुर पुलिस स्टेशन से सिसवां खुर्द तक, मांझी फुलवरिया पीएमजीएसवाई रोड से हरिजन टोला तक, महम्मदपुर रसुलपुर पीएमजीएसवाई रोड से राजपूत टोला तक, एलो 53 से मुबारकपुर राजपूत टोला तक, टू 6 से गुर्दाहा तक की सड़कें भी इस योजना के दायरे में हैं.

लंबे समय से सड़क की हालत थी खराब

इस शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की उपस्थिति भी दर्ज की गई, जिन्होंने इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से सड़क की खराब हालत से परेशान ग्रामीणों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है. यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.

Also Read: पटना को मिलेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 40,000 होगी दर्शक क्षमता…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel