सासाराम सदर. गर्मी की शुरुआत में ही जिले में अगलगी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है. इसको लेकर किसान चिंतित है. खास बात यह है कि अगलगी की घटना होने पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की जरूरत पड़ती है. लेकिन, जानकारी के अभाव में लोग फायर ब्रिगेड को ससमय सूचना नहीं दे पाते हैं. जब तब फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक आग बेकाबू होकर अपना काम कर चुकी होती है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन जारी किया है, ताकि लोग अगलगी की घटना होने पर तत्काल सूचना दे सकें और घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी जल्द पहुंच आग पर काबू कर सके. इस संबंध में डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए कई जगहों पर आग लगी जैसे शिकायतें प्राप्त हो रही है. जिसके लिए अंचल अधिकारी और फायर ब्रिगेड के समन्वय से समाधान कराया जा रहा है. लेकिन, इसके लिए आमजनों को फायर ब्रिगेड के कर्मियों और अंचल अधिकारी से सीधा संपर्क करने के लिए उनका मोबाइल नंबर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि अगलगी होने पर जिला अग्निशमन नियंत्रण कक्ष बनाया गया गया है. इसका हेल्पलाइन नंबर 9507493210 है. साथ ही जिला आपदा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका हेल्पलाइन नं 6184226093 , 061842260 94है. उक्त नंबरों पर अगलगी की सूचना दे सकते है, जिस पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचेगी. इसके अलावा जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जिनके संपर्क नं 9473191924. व जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी का संपर्क नं 7667762324 है. इन नंबरों पर भी अगलगी की सूचना दिया जा सकता है. ताकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ससमय घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू कर सके.
इस पर करें कॉल, तत्काल मिलेगी मदद
जिला अग्निशमन अधिकारी- 9473191924सहायक जिला अग्निशमन अधिकारी- 7667762324जिला अग्निशमन नियंत्रण कक्ष- 9507493210जिला आपदा नियंत्रण कक्ष- 06184226093 , 06184226094