बनियापुर. आगलगी की घटना में एक करकटनुमा मकान सहित अन्न-वस्त्र जलकर खाक हो गये. घटना अंचल क्षेत्र के कन्हौली मनोहर पंचायत के चेतन छपरा गांव स्थित वार्ड नं. पांच की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर मे शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी. जिसमे रखे कपड़े, अनाज, आवश्यक दस्तावेज व 10 हजार रुपये नगद जलकर स्वाहा हो गये. गनीमत रही स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. वरना बड़ी घटना हो सकती थी. घटना से पीड़ित अशोक राय काफी गरीब परिवार के है. वही घर जलने से पीड़ित परिवार कड़ी धूप में भी खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वार्ड सदस्य ब्रजेश राय,मुखिया प्रतिनिधि यमुना राम व ग्रामीण मंटु राय, शैलेश राय आदि ने पीड़ित परिवार को प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली मुआवजा राशि प्रदान किये जाने की मांग की है.
अगलगी में गोदाम जल कर राख
मढ़ौरा. प्रखंड के शिवगंज चौक के पास एक लकड़ी गोदाम में रविवार की दोपहर बाद भीषण आज लग गयी. देखते देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और पूरा गोदाम जल कर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद शिवगंज चौक के पास स्थित लकड़ी गोदाम में बिजली सार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. गोदाम में काम कर रहे कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक आग ने बिकराल रूप धर लिया. सूचना पर अग्निशमन की गाड़िया पहुंची लेकिन आग की धधक इतनी तेज थी की घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर नियंत्रण नही पाया जा सका. आग पुरी लकड़ियों में फैल गयी. जिससे भवावह स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार लकड़ी गोदाम तेजपुरवां मुखिया परमात्मा राय का बताया गया है जो घटना के समय पटना बैठक में शामिल होने गये थे. गोदाम में रेल इंजन फैक्ट्री से स्क्रैप के रुप में निकली प्लाईवुड सहित अन्य हल्की, भारी लकड़ियों को भंडारित करके रखा गया था. मौसम के शुष्क और हवां के तेज होने से आग आग फैलती चली गयी. दमकल के धंटों प्रयास के बाद शाम तक आग पर काबू पाया जा सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

