23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मशरक नगर पंचायत में चलाया गया पर्यावरण जागरूकता अभियान

Saran News : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को मशरक नगर पंचायत सभागार में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

छपरा. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को मशरक नगर पंचायत सभागार में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद सोहन महतो, उप मुख्य पार्षद अमित कुमार, सहायक लोक स्वच्छता अपशिष्ठ प्रबंधन पदाधिकारी पूजा कुमारी, कार्यपालक मो. शहनवाज राजा व अन्य ने दीप जलाकर किया. मुख्य पार्षद ने कहा कि पृथ्वी और उसके पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है. और सिंगल यूज प्लास्टिक बैग की जगह हम सभी को कपड़े व जुट का थैला तथा पेपर बैग का उपयोग कर पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं. कार्यपालक पदाधिकारी शहनवाज राजा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और शहर वासियों को कम से कम कचरा फैलाना फैलाने पर ध्यान देना चाहिये.उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और ऊर्जा के साथ-साथ पानी का भी संरक्षण करने की अपील नगर वासियों से की.इस मौके पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने से संबंधित एक शपथ भी दिलाई गयी. साथ ही मशरक बाजार के सभी प्रमुख स्थानों पर जैसे मुनी मोर, सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, बैंक रोड, थाना मोर मशरक, हनुमान मंदिर मशरक, जदू मोर के पास एवं बस स्टेंड, कई प्रमुख स्थानों पर काल गाथा के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया गया हैकिया गया. इस मौके पर स्वयं सहायता समूह और जीविका की अनेकों महिलाएं मौजूद थी. जिन्हें जुट का थैला भेंट किया. इस मौके पर मशरक मुख्यपार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी के अलावें प्रधान सहायक रंधिर कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, विकाश कुमार, ऋषु रंजन सिंह, जिला मस्टर ट्रेन स्वच्छता सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel