22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़कों के बर्बाद होने के ढाई साल बाद चिप्पी साटने की शुरू हुई कवायद

विभिन्न एजेंसियों ने शहर के प्रोसेशन रोड को ढाई साल पहले तोड़ कर छोड़ दिया था, टूटी हुई सड़कों पर चिप्पी साटने के तरीकों पर लोगों ने जतायी नाराजगी.

छपरा. आखिरकार ढाई साल बाद नगर निगम ने नगर क्षेत्र के तहस नहस किये गये सड़कों पर चिप्पी साटने की कवायद शुरू कर दी है. लोगों में इस बात को लेकर खुशी तो है कि अब सड़क पर पड़े बोल्डर से ठोकर नहीं लगेंगे और दुर्घटनाएं नहीं होगी लेकिन नाराजगी इस बात को लेकर है कि कुछ चुनिंदा सड़कों की ही मरम्मती की जा रही है. गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है मानसून में यह सभी बारिश के पानी के साथ बह जायेंगे.

मरम्मत के दौरान नल जल के पाइप भी टूट रहे

एक तरफ टूटे हुए सड़क की मरम्मत की जा रही है तो दूसरे तरफ नल जल के सर्विस पाइप दनादन टूट रहे हैं. नतीजा यह हो रहा है कि सड़कों पर बिन मानसून ही बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. अधिकारी दावा कर रहे हैं कि सड़क मरम्मत के साथ ही टूट रहे हैं. पाइपों की भी मरम्मत की जा रही है. इसलिए घबराने की बात नहीं है लेकिन ढाई साल से गड्ढे में चल रहे. लोगों को नगर निगम के अधिकारियों के बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है.

इन स्थानों पर हो रही है मरमती

नगर निगम ने फिलहाल रामनवमी और श्री राम शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रोसेशन रूट के टूटे हुए सड़कों की मर्मती करनी शुरू कर दी है इनमें मजहरूल हक रोड, रामराज चौक रोड, साहिबगंज रोड सरकारी बाजार रोड ,खानुआ नाला रोड, कटहरी बाग रोड, गुद री बाजार टक्कर मोर रोड, मेवालाल चौक रोड समेत कई और सड़के मरम्मत की जानी है.

निगम को पूरे शहर की टूटी सड़कों को बनाना चाहिये

यह पहल देर से ही सही लेकिन शुरू हो गयी, शहर वासियों के लिए अच्छी बात है लेकिन निगम को पूरे शहर की टूटी सड़कों को बनाना चाहिये. – दिव्यांशु कुमार, टक्कर मोड़

आम लोगों को होती है परेशानी

यह पहला नगर निगम है कि जहां निर्माण एजेंसी से सड़क तोड़े जाने का रुपया लेने के बावजूद भी तय समय पर निर्माण नहीं कराया जाता है आम लोगों को परेशानी होती है. – अनूप कुमार सिंह, दहियावां टोला

आम नागरिकों को बनाते है मूर्ख

परिवहन विभाग और नगर निगम दोनों आम नागरिकों को मूर्ख बनाते हैं यह पहले टैक्स लेते हैं और सुविधा के नाम पर कार्रवाई करते हैं. – अजीत हरिजन, दौलतगंज

शहर का स्वरूप नहीं बदलेगा, जनप्रतिनिधि है सुस्त

छपरा शहर का स्वरूप कभी नहीं बदलेगा यह जो है वहीं रहेगा क्योंकि सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि सभी सुस्त है.- अरविंद यादव, श्याम चक

क्या कहते हैं अधिकारी

जो आदेश मिला है उसके अनुसार काम हो रहा है. काम में कहीं लापरवाही नहीं हो रही है. टूटी पाइप भी बनायी जा रही है. यदि कहीं जल जमा हो रहा है तो इसकी जानकारी दें. – इंजीनियर हसन हुसैन, नल जल योजना, नगर निगम

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel