छपरा. आखिरकार ढाई साल बाद नगर निगम ने नगर क्षेत्र के तहस नहस किये गये सड़कों पर चिप्पी साटने की कवायद शुरू कर दी है. लोगों में इस बात को लेकर खुशी तो है कि अब सड़क पर पड़े बोल्डर से ठोकर नहीं लगेंगे और दुर्घटनाएं नहीं होगी लेकिन नाराजगी इस बात को लेकर है कि कुछ चुनिंदा सड़कों की ही मरम्मती की जा रही है. गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है मानसून में यह सभी बारिश के पानी के साथ बह जायेंगे.
मरम्मत के दौरान नल जल के पाइप भी टूट रहे
एक तरफ टूटे हुए सड़क की मरम्मत की जा रही है तो दूसरे तरफ नल जल के सर्विस पाइप दनादन टूट रहे हैं. नतीजा यह हो रहा है कि सड़कों पर बिन मानसून ही बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. अधिकारी दावा कर रहे हैं कि सड़क मरम्मत के साथ ही टूट रहे हैं. पाइपों की भी मरम्मत की जा रही है. इसलिए घबराने की बात नहीं है लेकिन ढाई साल से गड्ढे में चल रहे. लोगों को नगर निगम के अधिकारियों के बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है.
इन स्थानों पर हो रही है मरमती
नगर निगम ने फिलहाल रामनवमी और श्री राम शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रोसेशन रूट के टूटे हुए सड़कों की मर्मती करनी शुरू कर दी है इनमें मजहरूल हक रोड, रामराज चौक रोड, साहिबगंज रोड सरकारी बाजार रोड ,खानुआ नाला रोड, कटहरी बाग रोड, गुद री बाजार टक्कर मोर रोड, मेवालाल चौक रोड समेत कई और सड़के मरम्मत की जानी है.
निगम को पूरे शहर की टूटी सड़कों को बनाना चाहिये
यह पहल देर से ही सही लेकिन शुरू हो गयी, शहर वासियों के लिए अच्छी बात है लेकिन निगम को पूरे शहर की टूटी सड़कों को बनाना चाहिये. – दिव्यांशु कुमार, टक्कर मोड़