छपरा. कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई द्वारा जारी आदेश के आलोक में पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय, छपरा में वरिष्ठतम प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग डॉ एमएच सिद्दीकी को महाविद्यालय का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर डॉ सिद्दीकी ने विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव डॉ नारायण दास के प्रति आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि वह महाविद्यालय में एक शैक्षणिक, सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण के निर्माण हेतु हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षिक समस्याओं के समाधान, पुस्तकालय के सक्रिय एवं सुचारू संचालन, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की समस्याओं के निवारण तथा महाविद्यालय की समग्र प्रगति के लिए वे प्रतिबद्ध रहेंगे. प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति पर महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता जाहिर की. इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र नेता गुलशन यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

