नगरा. सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर नगरा थाना परिसर में एक दिवसीय डायरी राइटिंग कैंप का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर अनुसंधान पद्धति सिखाना और दर्ज मामलों के त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन को सुनिश्चित करना था. इस कैंप में नगरा थाना की अपर थानाध्यक्ष सूचि कुमारी, जनार्दन कुमार प्रजापति, पुलिसकर्मी सुनील कुमार समेत थाना के अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण के दौरान डायरी लेखन की प्रक्रिया, तथ्यों के क्रमबद्ध अंकन और अनुसंधान से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि डायरी राइटिंग की प्रक्रिया जितनी पारदर्शी और सुसंगठित होगी, अनुसंधान उतना ही प्रभावशाली और न्यायसंगत होगा. वहीं यहां बताते चले कि सारण एसपी के निर्देश पर जिले के अन्य थानों में भी इस प्रकार के कैम्प आयोजित किये गये हैं, ताकि पुलिसिंग को और अधिक मजबूत बनाया जा सके. कैंप के दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास न सिर्फ अनुसंधान की गुणवत्ता को बेहतर बनायेगा, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया को भी गति प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

