21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिविलगंज सीएचसी में 24 घंटे अंदर दो दर्जन से अधिक मिले डायरिया के मरीज

बढ़ते लु और धूप के प्रकोप के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज में 24 घंटे के अंदर डायरिया के दो दर्जन अधिक मरीज पाए गये है. जिसमें सर्वाधिक मरीज रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के हैं.

छपरा. बढ़ते लु और धूप के प्रकोप के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज में 24 घंटे के अंदर डायरिया के दो दर्जन अधिक मरीज पाए गये है. जिसमें सर्वाधिक मरीज रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के हैं. शनिवार को अस्पताल में तीन बच्चे सहित आधा दर्जन से अधिक डायरिया के मरीज भर्ती मिले. जिन्हे चिकित्सक की ओर से आरएल सहित अन्य दवाए चढ़ाया जा रहा था. वही डयूटी पर उपस्थित डॉ मनोज कुमार पंडित व डॉ अनु सिंह ने बताया कि डायरिया से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी व लू के कारण मौसम में हो रहे बदलाव से बच्चों व बुजुर्गों में सीधा असर पर रहा है. जिस कारण अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जिसमें अधिकांश मरीज डायरिया, सर्दी, जुखाम, बुखार व त्वचा से संबंधित मरीज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर दो दर्जन से अधिक डायरिया के मरीज मिले है. जिसमें कुछ मरीजों का इलाज कर छोड़ दिया गया है. वहीं कई मरीजों का दावा-पानी चढ़ाया जा रहा है. साथ ही सभी मरीजों का बचाव के तरीके भी बताये जा रहे है. उन्होंने ने कहा की दोपहर 11 बजे से चार बजे के बीच धूप में निकलने से बचाव करे. साथ ही शरीर में पानी की कमी न होने दे. अधिक से अधिक पानी एवं ओआरएस के घोल पिये. वही बाजार से फास्ट फूड, कटे फल व बासी भोजन न खाये. वही फार्मासिस्ट सगीर आलम ने बताया कि अस्पताल में डायरिया सहित अन्य रोगों से निपटने के लिए दावा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel