मांझी. मांझी नगर पंचायत स्थित शनिचरा बाजार के पास देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देवी जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन महंथ त्रिभुवन दास, संत राम प्रिय दास, दीपक वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जागरण कार्यक्रम में रमेश सजल रिमझिम सहित अन्य कलाकारों ने देवी जागरण प्रस्तुत किया. रमेश सजल के गीत कि मां जेकरा जवन चाहे तवन दीह सजल के जिंदगी सवार दिह पर लोग झुमे. वही रिमझिम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व भ्रूण हत्या से जुड़ी गीत की प्रस्तुति देकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. देवी जागरण में श्रद्धालु रात भर झूमते रहे. पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुए देवी जागरण में रमेश संजल, गोरखपुर की नम्रता पांडेय व रुषु सिंह के देवी गीत व झांकी प्रस्तुत की गयी. जागरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक वर्मा ने कहा की देवी जागरण से सकारात्मक ऊर्जा, आध्यात्मिक शक्ति और मानसिक शांति प्राप्त होती है. यह नकारात्मकता और अज्ञानता को दूर करता है, आत्म-विश्वास और आस्था को मजबूत करता है. इसके अलावा, यह सुरक्षा, समृद्धि और सुख का आशीर्वाद दिलाता है. जागरण से अज्ञानता और माया का अंत होता है और प्रकाश, सत्य और ज्ञान का संचार होता है. आयोजन समिति के द्वारा मौजूद सभी अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. मौके नगर पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह, अजय कुमार यादव, संजीव कुमार श्रीवास्तव सौरभ सनी अशोक यादव रंजन शर्मा दीपक वर्मा, डब्लू शर्मा, गुड्डू कुमार, सोनू श्रीवास्तव, बिनु सहित समिति के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

