16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालु ले रहे दीक्षा, बच्चों का हो रहा मुंडन संस्कार

प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के खिरकिया में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दीक्षा ले रहे हैं.

दरियापुर. प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के खिरकिया में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दीक्षा ले रहे हैं. वहीं कई बच्चों का मुंडन संस्कार भी किया जा रहा है. महायज्ञ में हवन, पूजन, प्रवचन, आरती आदि कार्यक्रमों में काफी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. विगत एक दिसंबर से चल रहे गायत्री महायज्ञ में अब तक 50 से अधिक श्रद्धालु हवन में शामिल हुए हैं. जबकि दर्जनों बच्चों का यहां मुंडन संस्कार हो चुका है. यह महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों व उपासकों के नेतृत्व में चल रहा है. गायत्री महायज्ञ में हवन पूजन, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का श्रद्धालु भरपूर आनंद उठा रहे हैं. अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराने व दीक्षा लेने प्रतिदिन सैकड़ों लोग यहां जुट रहे हैं. हवन, पूजन, गायत्री मंत्रों के उच्चारण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि से पूरा इलाका भक्तिमय बन गया है. सुबह से हीं श्रद्धालु महायज्ञ में जुटने लगते हैं. श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला देर शाम तक चलता है. आयोजक मंडल के अध्यक्ष डॉ बलिराम सिंह,गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी अनिल सिंह निराला आदि ने बताया कि श्रद्धालुओं के ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में गायत्री परिवार के युवाओं को लगाया गया है. अनिल कुमार, अजय प्रकाश, बबीता देवी, कमलेश कुमार, शिवशेखर सिंह, मोहन कुमार, गीता देवी, सुखारी राय, मनीष सिंह, सीमा कुमारी, हरिहर सिंह, पूजा कुमारी आदि श्रद्धालु प्रतिदिन हवन पूजन में भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel