छपरा. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सारण पुलिस की मासिक अपराध निरोध गोष्ठी की गयी. इसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं विभिन्न शाखा प्रभारी शामिल हुए. बैठक में दशहरा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये गये. अधिकारियों ने थानाध्यक्षों को शांति समिति की बैठक कराने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती, गश्त बढ़ाने और डीजे पर रोक लगाने का निर्देश दिया. चुनावी कांडों में आरोप पत्र दाखिल करने, मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था करने तथा शराब के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा गया. बैठक में आर्म्स लाइसेंसधारियों के हथियारों का सत्यापन, लंबित मामलों का निष्पादन, वारंटी की गिरफ्तारी, शिकायत पेटी की जांच, भूमि विवादों का निबटारा, स्वच्छता अभियान और कार्यक्रम नियमित रूप से चलाने का आदेश दिया गया. वहीं, अगस्त माह की उपलब्धि बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि जिले में विशेष अभियान के दौरान कुल 1218 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें हत्या, लूट, दहेज हत्या, अपहरण, पॉक्सो, बलात्कार, एससी-एसटी एक्ट, पुलिस पर हमला, मद्यनिषेध और अन्य मामलों के आरोपित शामिल हैं. इसी अवधि में 2033 वारंट और 61 कुर्की का भी निष्पादन किया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाये जाते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

