16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच आज सारण पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति, 5 किलोमीटर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

Vice President Bihar visit: लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन करने के लिए शनिवार को देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्ण सारण जिले के सिताब दियारा पहुंचेंगे. दिल्ली से हवाई मार्ग से पटना पहुंचने के बाद वह सड़क मार्ग से सिताब दियारा जाएंगे.

Vice President Bihar visit: लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन करने के लिए शनिवार को देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्ण सारण जिले के सिताब दियारा पहुंचेंगे. दिल्ली से हवाई मार्ग से पटना पहुंचने के बाद वह सड़क मार्ग से सिताब दियारा जाएंगे. उप राष्ट्रपति के इस सारण आगमन को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में सरगर्मी काफी तेज हो गई है.

पुलिस प्रशासन के स्तर पर विशेष तैयारी

जानकारी के अनुसार लगभग 45 मिनट के उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के स्तर पर विशेष तैयारी की गई है. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सिताब दियारा में की गई तैयारी का निरीक्षण डीएम अमन समीर व सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने किया. इस संबंध में मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी गई है. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व सीनियर एसपी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

पटना से सड़क मार्ग से जाएंगे सारण

आज (शनिवार) उप राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से सिताब दियारा के लिये रवाना होंगे. दोपहर 11: 50 बजे वे सिताब दियारा पहुंच जाएंगे. सिताब दियारा में उनका 45 मिनट का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के दौरान वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास पहुंचेंगे. फिर वहां से लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे व प्रभावती पुस्तकालय भी जाएंगे. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह दोपहर 12:35 में सिताब दियारा से पटना एयरपोर्ट के लिये सड़क मार्ग से रवाना हो जाएंगे.

शाम 6 बजे तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

उपराष्ट्रपति के सारण दौरे को लेकर सिताब दियारा क्षेत्र में कार्यक्रम स्थलों और उनके 5 किलोमीटर के दायरे को ‘नो ड्रोन फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया गया है. यह कदम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए उठाया गया है. यह प्रतिबंध आज (शनिवार) शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान, निर्धारित क्षेत्र में ड्रोन, हॉट एयर बलून, पैरामोटर, पैराग्लाइडर, पावर्ड हैंड ग्लाइडर या किसी भी अन्य गैर-पारंपरिक उड़ने वाले यंत्र के प्रयोग पर पूरा प्रतिबंध लगाया गया है.

आदेश पालन की अपील

सारण पुलिस के अनुसार यह निर्णय उपराष्ट्रपति के आगमन और कार्यक्रम के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति या तकनीकी गड़बड़ी से बचने के लिए लिया गया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से आम नागरिकों, फोटोग्राफरों, मीडिया कर्मियों और स्थानीय निवासियों से आदेश का पालन करने की अपील की है. पुलिस के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ड्रोन नियम 2021, भारतीय दंड संहिता (BNS) और अन्य संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अलर्ट पर प्रशासन

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं. कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. एंटी-ड्रोन सिस्टम और सीसीटीवी मॉनिटरिंग के माध्यम से तकनीकी निगरानी भी जारी है.

इसे भी पढ़ें: आसमान से हर संदिग्ध पर नजर, बिहार के इस जंक्शन पर ड्रोन से हाईटेक पहरा, जानिए क्या है मामला

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel