7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजेंद्र महाविद्यालय में परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ

मनोविज्ञान व सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राजेंद्र महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया.

छपरा. मनोविज्ञान व सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राजेंद्र महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदय शंकर पाण्डेय द्वारा किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. इस केंद्र का संचालन डॉ कुमारी नीतू सिंह (समन्वयक) और डॉ चंदा कुमारी (सह-समन्वयक) के मार्गदर्शन में किया जाएगा. प्राचार्य प्रो पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि यह परामर्श केंद्र विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, करियर परामर्श और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन ही सफल जीवन की आधारशिला है. इस प्रकार की पहल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायक होगी. मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ परेश कुमार ने बताया कि केंद्र में नियमित रूप से मनोवैज्ञानिक परामर्श, व्यक्तिगत एवं समूह सत्र, कार्यशाला और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel