15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को कमिश्नर ने किया रवाना

आम लोगों को इवीएम से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.

छपरा. आम लोगों को इवीएम से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. बुधवार को समाहरणालय परिसर से प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने विधानसभा वार कुल 10 इवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी स्वीप अभियान का हिस्सा है और इससे इवीएम के प्रति मतदाताओं की विश्वसनीयता बढ़ेगी. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि इन वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जायेगी, बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग से मतदाता मतदान दिवस पर बिना किसी आशंका के निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि यह पहल मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और उनकी तकनीकी आशंकाओं को दूर करने का सबसे प्रभावी तरीका है. इससे मतदाताओं की सहभागिता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत में इजाफा होगा. स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि यह अभियान स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. उन्होंने वैन पर प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और सुरक्षा बलों को एसओपी का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि यह वैन जिले के सभी 1814 भवनों में स्थापित कुल 3510 मतदान केंद्रों पर ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन करेंगे और लोगों से मॉक पोल करायेंगे. सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार जागरूकता वाहनों का परिचालन होगा. प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी और आयोग की साइट पर रिपोर्टिंग भेजी जायेगी. अनुमंडल स्तर पर एसडीएम, विधानसभा स्तर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर बीडीओ को इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है. इस अवसर पर विधायक जनक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि विवेक कुमार, प्रभाष शंकर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी, मास्टर ट्रेनर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. यह अभियान आगामी चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel