21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : चैती नवरात्र आज से, जिलेभर में तैयारी पूरी

Chhapra News : जिले में इस बार विभिन्न त्योहारों की धूम है और इससे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. ईद, नवरात्र, चैती छठ और रामनवमी जैसे प्रमुख पर्वों के आगमन से बाजारों में खरीदारी का माहौल जोरों पर है.

छपरा. जिले में इस बार विभिन्न त्योहारों की धूम है और इससे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. ईद, नवरात्र, चैती छठ और रामनवमी जैसे प्रमुख पर्वों के आगमन से बाजारों में खरीदारी का माहौल जोरों पर है. किराना से लेकर पूजा सामग्री तक की दुकानों पर लोग अपनी खरीदारी में व्यस्त हैं. एक तरफ जहां ईद को लेकर बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर नवरात्रि की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. चैत नवरात्र का शुभारंभ इस बार 30 मार्च रविवार से हो रहा है. कलश स्थापना को लेकर दुर्गा मंदिरों समेत सभी पूजा पंडालों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार का चैत नवरात्र में नवरात्र पूजा कुल नौ दिनों का होगा.

नवरात्र की तैयारी और दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना

हिंदू धर्म में नवरात्रि का महत्व बहुत अधिक है और यह विशेष रूप से मां दुर्गा की आराधना के लिए समर्पित होती है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है. इस वर्ष चैती नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है, जिसके चलते शहर के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना शुरू हो चुकी है.

नवरात्र के दौरान धार्मिक कार्यक्रम

चैत्र नवरात्र के दौरान शहर में कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें अष्टयाम, देवी जागरण, शोभायात्रा जैसी गतिविधियां शामिल हैं. कई स्थानों पर अष्टयाम का आयोजन किया जायेगा, वहीं कुछ जगहों पर देवी जागरण कार्यक्रम भी होंगे. रामनवमी शोभायात्रा समिति ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही कुछ पूजा स्थलों पर चैता कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

व्रत और त्योहारों की शुरुआत 30 मार्च को चैती नवरात्रि से हो रही है. श्रद्धालुओं के लिए कलशस्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6:13 बजे से 10:22 बजे तक रहेगा, जबकि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 बजे से 12:50 बजे तक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel