परसा. नगर पंचायत परसा ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों के लिए भयमुक्त वातावरण स्थापित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है. नगर पंचायत मुख्य पार्षद ऐशा खातून के नेतृत्व में आयोजित बैठक में सभी वार्ड पार्षदों की सहमति से नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके तहत परसा बाजार एवं आसपास के प्रमुख चौक-चौराहों पर कुल 31 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
इन कैमरों की स्थापना को क्षेत्र की सुरक्षा, निगरानी और अपराध नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. नगर प्रशासन का कहना है कि इन कैमरों से न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा, बल्कि किसी भी आपराधिक घटना की जांच में यह महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में भी काम आयेंगे.सीसीटीवी कैमरा लगने से सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगी नयी मजबूती
मुख्य पार्षद ऐशा खातून ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे सार्वजनिक सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आपदा नियंत्रण और अपराध की रोकथाम में अत्यंत उपयोगी साबित होंगे. उन्होंने कहा कि कैमरों की मौजूदगी से असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण बनेगा, जिससे अपराध की घटनाओं में स्वाभाविक रूप से कमी आएगी.इन कैमरों की निगरानी थाना परिसर में स्थापित डिजिटल बोर्ड पर की जा रही है. थानाध्यक्ष स्वयं इन कैमरों से मिलने वाले फीड की रियल टाइम मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इससे पुलिस को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की पहचान करने और तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिल रही है.पुलिस और प्रशासन की बढ़ी निगरानी क्षमता
नगर इओ रजनीश कुमार ने बताया कि चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से प्रशासन को काफी सुविधा मिली है और अपराध पर नकेल कसने में यह अत्यधिक मददगार साबित हो रहा है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से बाजार और चौक-चौराहों पर निगरानी मजबूत हुई है. पुलिस अब कैमरों के माध्यम से क्षेत्र में होने वाली हर हलचल पर पैनी नजर रख रही है, जिससे अपराधियों पर नकेल कसना आसान हो गया है.इन प्रमुख स्थानों पर लगाये गये हैं सीसीटीवी कैमरे
सीसीटीवी कैमरे नगर पंचायत के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाये गये हैं, जिनमें शामिल हैं–परसा दरोगा राय चौक, परसा हाई स्कूल चौक, पी.एन. कॉलेज, पोझी चौक, मस्तीचक मोड़, तुला ब्रह्म स्थान, खजौली कोल्ड स्टोर, खजौली मठिया, मकेर रोड सोनू सिंह का घर, पिंटू सिंह का घर, परसा ब्लॉक, पूर्व वार्ड पार्षद चैन की दुकान, एफसीआई गोदाम, हिमालयन स्कूल, नगर पंचायत कार्यालय, भाजपा नेता अर्जुन सिंह का घर, मोहम्मदपुर पानी टंकी, स्वामी विवेकानंद स्कूल, नया अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, सैदपुर कब्रिस्तान के समीप सहित अन्य कई स्थान.सुरक्षा और विकास दोनों पर ध्यान
मुख्य पार्षद ऐशा खातून ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन लगातार नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यह सीसीटीवी नेटवर्क न केवल अपराध नियंत्रण, बल्कि यातायात सुधार और आपदा प्रबंधन में भी मील का पत्थर साबित होगा. परसा नगर पंचायत द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशासनिक दक्षता और जनसुरक्षा की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन है. डिजिटल निगरानी की यह पहल आने वाले समय में परसा को एक सुरक्षित, सुसंगठित और आधुनिक नगर के रूप में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

