छपरा.
नगर निगम सरकार ने रविवार को अपना बुलडोजर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सड़क पर उतार दिया. पहला निशाना बना नई बाजार और अस्पताल चौक के मकान और दुकान जो अतिक्रमण के दायरे में थे. सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा और सदर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ और भगवान बाजार थाना पुलिस की उपस्थिति में दनादन कार्रवाई शुरू हो गयी. देखते ही देखते नाले पर बने 100 से अधिक मकान और दुकान की सीढ़ियों और ओटें को तोड़ा गया.घबराए हुए थे लोग
नगर सरकार की कार्रवाई कुछ इस कदर थी कि भारी संख्या में फौज को देखते हुए लोग घबराए हुए थे. घर में अफरा-तफरी मची हुई थी. सभी एक दूसरे को सूचना दे रहे थे. कोई फोन पर सूचना दे रहा था तो कोई आसपास चिल्ला कर बता रहा था. सबके मुंह से एक ही आवाज निकल रही थी अरे मकान टूट रहा है. जिसको बचाना है वह अपना बचा ले. दरअसल कई लोगों ने मार्बल और टाइल्स के साथ नाले पर निर्माण कर लिया था ऐसे में जब टूटा तो भारी नुकसान हुआ कई दुकानदारों की दुकान भी टूट गयी.नगर प्रशासन की दलील : नगर प्रशासन की ओर से कार्रवाई के लिए पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि कई बार के नोटिस के बावजूद भी इन लोगों के द्वारा नाले को अतिक्रमित करके रखा गया था. जिससे नाला सफाई में काफी परेशानी हो रही थी और रोज जल जमा हो रहा था ऐसे में कार्रवाई लाजमी है. जहां-जहां अतिक्रमण होगा वहां कार्रवाई होगी. आने वाले समय में सभी सड़कों की मापी भी हो सकती है ऐसे में मकान मालिक अपने ही जमीन में सीधी और अन्य निर्माण कराएं.
अब गुदरी बाजार की बारी, पुख्ता है तैयारी
शाम तक नई बाजार में कार्रवाई चल ही रही थी यहां की कार्रवाई समाप्त होने के बाद गुदरी बाजार में कार्रवाई होनी थी जिसे लेकर व्यवसाईयों में हड़कंप पर मचा हुआ था. शाम के 5:00 तक कार्रवाई की टीम गुदरी बाजार में नहीं पहुंची थी ऐसे में यह उम्मीद जतायी जा रही थी कि 6:00 तक करवाई टीम पहुंचेगी और देर शाम तक कार्रवाई जारी रहेगी गुजरी बाजार में एक साथ कई रास्तों पर कार्रवाई होनी है क्योंकि बाजार के अंदर काफी अतिक्रमण है दुकानदारों ने अपना दुकान छोड़ रास्ते पर कब्जा कर लिया है सभी नाले बंद कर दिए हैं.आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
नगर आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चल रही है यह कार्रवाई नई बाजार और गुदरी बाजार के बाद अन्य इलाकों में भी जारी रहेगी इसलिए नाले पर निर्माण कर चुके लोग अपने निर्माण को तोड़ ले इसी में भलाई है. :- नीरज कुमार झा, सिटी मैनेजर, नगर निगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है