18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जलियांवाला बाग नरसंहार की 106वीं बरसी पर भाजपा सोनपुर कार्यालय में गोष्ठी आयोजित

Saran News : रविवार को भाजपा कार्यालय, सोनपुर में जलियांवाला बाग नरसंहार की 106वीं बरसी पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान देश के वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

सोनपुर. रविवार को भाजपा कार्यालय, सोनपुर में जलियांवाला बाग नरसंहार की 106वीं बरसी पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान देश के वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उस भीषण नरसंहार की निंदा करते हुए ब्रिटिश सरकार की अब तक की चुप्पी पर सवाल उठाये गये. गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह ने कहा कि आज जलियांवाला बाग हत्याकांड के 106 वर्ष पूरे हो गये, लेकिन ब्रिटेन ने अभी तक उस वीभत्स कृत्य के लिए औपचारिक माफी तक नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने निर्दोष, निहत्थे भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थीं. उपेंद्र सिंह ने बताया कि 10 मिनट में करीब 1650 गोलियां चलाई गई थीं, जिसमें 1000 से ज्यादा भारतीय शहीद हुए और 2000 से अधिक घायल हो गये थे. सिर्फ एक कुएं से 120 शव निकाले गए, लेकिन ब्रिटिश सरकार ने केवल 379 मौतों की बात कबूली. इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह (बब्लू), प्रदेश युवा नेता ओजस्वी कुंवर किशन, दिव्यांशु गौतम, संजीव कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, प्रिंस कुमार सिंह सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे. गोष्ठी के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel