18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बाबा साहब की जयंती से पहले भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

Saran News : भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

छपरा. भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित आंबेडकर प्रतिमाओं व स्मारक स्थलों की सफाई की गयी और वहां दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा, बाबा साहब ने देश को संविधान देकर एकता, समानता और समरसता का संदेश दिया. आज भारत जिस लोकतांत्रिक मूल्यों पर मजबूती से खड़ा है, उसका श्रेय बाबा साहब के विचारों को जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं सपनों के भारत को साकार करने का कार्य कर रहे हैं. पार्टी के महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों में स्थित आंबेडकर स्मारकों पर माल्यार्पण कर भव्य रूप से जयंती मनायी जायेगी. साथ ही 25 अप्रैल तक बाबा साहब जयंती पखवाड़ा मनाया जायेगा. इस दौरान गांव-गांव जाकर बाबा साहेब के विचारों और जीवन दर्शन को आम जनता तक पहुंचाया जायेगा. स्वच्छता अभियान और दीपोत्सव कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रमुख रूप से महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, विकास गुप्ता, अनु सिंह, शांतनु कुमार, प्रवक्ता राजेश फैशन, मदन सिंह, बलवंत सिंह, अनूप यादव, संस्कार कुमार, चंदन सोनी, शत्रुघ्न चौधरी, रिंकू सिंह और अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel