Bihar Train News: सोनपुर में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
दो फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे द्वारा 05203/05204 सोनपुर–छपरा–सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दो फेरों में संचालित की जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन 5 एवं 6 नवंबर को सोनपुर एवं छपरा से एक-एक फेरा लगाएगी.
सोनपुर–छपरा मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या 05203 सोनपुर-छपरा मेला स्पेशल सोनपुर से रात 00.15 बजे रवाना होकर परमानन्दपुर, नयागांव, सीतलपुर, दिघवारा, अम्बिका भवानी हाल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया देवरिया हाल्ट, बड़ा गोपाल, डुमरी जुआरा, गोल्डेनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी होते हुए 02.30 बजे छपरा पहुंच जाएगी.
छपरा–सोनपुर मेला स्पेशल
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05204 छपरा–सोनपुर मेला स्पेशल छपरा से 03.45 बजे रवाना होगी और समान रास्ते से होते हुए 06.38 बजे सोनपुर पहुंच जाएगी. रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन 08 कोचों के मेमू रेक से चलेगी. रेलवे की तरफ से मिलने वाली इस विशेष सेवा से मेला में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और भीड़ प्रबंधन में भी सहायता मिलेगी.
स्टेशन पर यात्रियों की लंबी-लंबी लाइन
छठ पर्व समाप्त होते ही बड़े शहरों की ओर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है. खासकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक कि जगह नहीं है. सुबह की ट्रेन के लिए रात से ही पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, दानापुर और आरा स्टेशन पर यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेनों में सीटें फुल
जानकारी के अनुसार, सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सभी सीटें फुल हैं. बहुत सारे यात्री जनरल डिब्बों में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

