21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

Bihar Train News: त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब ट्रेनों में यात्रियों की भाड़ उमड़ रही है. इनकी सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने सहरसा से दो विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है.

Bihar Train News: त्योहारी सीजन की समाप्ति के बाद अब ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने सहरसा से दो विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों से यात्रियों के लिए दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा.

सहरसा-नई दिल्ली

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पहली स्पेशल ट्रेन संख्या 02521 सहरसा-नई दिल्ली के बीच 1 नवंबर को सहरसा से रवाना होगी. यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा और गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली तक का सफर तय करेगी.

पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनल

वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनल (नई दिल्ली) के बीच 2 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन रविवार दोपहर 4:30 बजे पूर्णिया कोर्ट से रवाना होगी. इसके बाद यह बनमनखी, मुरलीगंज, दौरम मधेपुरा, सहरसा जंक्शन, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और बरेली होते हुए आनंद विहार स्टेशन तक पहुंचेगी.

दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा

इस संबंध में रेलवे का कहना है कि दीपावली और छठ पर्व के बाद भारी संख्या में लोगों का परदेश जाना शुरू हो गया है. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ पर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस विशेष ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है. इन विशेष ट्रेनों के संचालन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी और उन्हें भीड़ से राहत मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रेलवे की अपील

रेलवे की तरफ से यात्रियों से अपील की है कि वह समय से पहले टिकट बुक कर सुरक्षित यात्रा का आनंद लें. बता दें कि इस त्योहीर सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से रोजाना स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों का सफर आसान हो सके.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: नियमित ट्रेनों में सफर करने की मारामारी, स्पेशल ट्रेनों में अभी भी 30 नवंबर तक सीटें खाली

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel