16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: नियमित ट्रेनों में सफर करने की मारामारी, स्पेशल ट्रेनों में अभी भी 30 नवंबर तक सीटें खाली

Bihar Train News: दीपावली और छठ पर्व मनाकर परदेश लौटने वाले लोगों की नियमित ट्रेनों में खचाखच भीड़ जा रही है. वहीं स्पेशल ट्रेनों में 5 से 30 नवंबर तक सीटें उपलब्ध है.  

Bihar Train News: दीपावली और छठ पर्व मनाने के लिए दूसरे प्रदेशों में रहनेवाले लाखों प्रवासी बिहार आए थे. अब पूजा खत्म होने के बाद इनकी वापसी का सिलसिला जारी हो गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार  दानापुर मंडल में पिछले वर्ष छठ पर्व समाप्ति के पहले दिन 3.20 लाख यात्री बिहार से वापस लौटे थे. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष छठ समाप्ति के पहले दिन कुल 4.75 लाख यात्री सफर कर चुके हैं.

रोजाना चल रही 60 स्पेशल ट्रेन

वहीं दूसरे दिन यानी गुरुवार को कुल 4.10 लाख यात्रियों ने सफर किया है. यह आंकड़ा पिछले साल 3.40 लाख था, जो कि इस साल के मुकाबले 22 प्रतिशत कम था. जानकारी के अनुसार रेलवे की तरफ से रोजाना कुल 60 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

नियमित ट्रेनों में भीड़

अगर ट्रेनों की स्थिति की बात करें तो लंबी दूरी वाली नियमित ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर जैसे ही ट्रेन आकर रुकती है वैसे ही ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री मारामारी करने लगते हैं.

30 नवंबर तक सीटें खाली

वहीं दूसरी तरफ स्पेशल ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली है. स्पेशल ट्रेनों में 5 से 30 नवंबर तक सीटें उपलब्ध हैं. इसी दौरान शुक्रवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस पटना जंक्शन 10 मिनट देरी से पहुंची, तो संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी 15 मिनट देरी से खुली.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेट रही ये ट्रेनें

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटना-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट, मगध एक्सप्रेस 1 घंटा, महानंदा एक्सप्रेस 45 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल 1 घंटा तो  नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 1 घंटा 40 मिनट देर रही.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: बिहार से इन शहरों के लिए चल रही करीब 100 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी शेड्यूल 

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel