36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: सारण में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार

Bihar Crime: सारण में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Crime: छपरा के नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा डीह मुहल्ले में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान 28 वर्षीय आरती देवी उर्फ पार्वती देवी के रूप में हुई है, जो विशाल राय की पत्नी थीं. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे, जिसके कारण उसकी हत्या की गयी है. मृतका के पिता राम अयोध्या राय के अनुसार, उनकी बेटी ने पहले भी अपने ससुरालवालों के खिलाफ मारपीट की शिकायत महिला थाना में की थी, जिसके बाद वह मायके पटना जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत चांदमारी गांव लौट आयी थीं.

ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार

होली के त्योहार के दौरान, सुलह-समझौते के बाद विशाल राय ने उसे छपरा वापस लाकर घर में रखा था. शनिवार की रात दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और अगले दिन आरती देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इस घटना के बाद, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये और मृतका के मायके वालों को सूचना दी. मृतका के पिता राम अयोध्या राय की शिकायत के बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक महिला के पिता ने बताया कि वर्ष 2020 में उनके द्वारा अपनी पुत्री की शादी छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियांवा मुहल्ला निवासी विशाल कुमार से की थी. शादी के बाद उन्हें एक बच्चा भी हुआ. लेकिन ससुराल वालों की दहेज की भूख बढ़ती गयी और वह पटना में जमीन और रुपये की मांग करते रहे. जिसको लेकर ही उनके पुत्री की हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर जख्म के निशान भी हैं. ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर मारपीट कर या जहर देकर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल ससुराल के लोग फरार बताये जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Also Read: Bihar Crime: देर रात 10-15 लोग घर के पास से भाग रहे थे, पास में पड़ी थी ससुर की लाश, बहू ने बतायी रूह कंपा देने वाली घटना!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel