10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिरिकिया में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए हुआ भूमिपूजन

प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के खिरिकिया राधे कृष्ण मंदिर के पास आयोजित होने वाले 24 कुंडिया गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को भूमिपूजन किया गया.

दरियापुर. प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के खिरिकिया राधे कृष्ण मंदिर के पास आयोजित होने वाले 24 कुंडिया गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को भूमिपूजन किया गया. गायत्री परिवार के विद्वान उपासकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया. भूमिपूजन का कार्यक्रम सुबह में शुरू हुआ. काफी संख्या में हरिद्वार से गायत्री परिवार के उपासक व स्थानीय ग्रामीण भूमिपूजन समारोह में पहुंचे थे. दोपहर में विधिवत पूजा अर्चना व विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ के लिए भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन में पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने गायत्री माता से संबंधित भजन व देवी गीत गा कर माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया. हवन पूजन के साथ शाम में भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हुआ. बता दें कि गायत्री महायज्ञ आगामी एक दिसंबर से शुरू होगा. जो पांच दिसंबर तक चलेगा. उसी दिन शाम को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी. यज्ञ के अध्यक्ष द्वारिका सिंह, संयोजक डॉ बलिराम तिवारी, अजय प्रकाश, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह, कमलेश कुमार, जगदीश सिंह, शंभू सिंह, अनिल कुमार राय, दिनेश कुमार, योगेन्द्र राय, रिंकू कुमारी, अन्नू कुमारी, बबीता कुमारी, अनुराधा कुमारी, छाया कुमारी, आरती कुमारी, तनु कुमारी सहित शांतिकुंज हरिद्वार के गायत्री परिवार के दर्जनों सदस्य भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel